बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) विगत दिनों पुष्कर मेले के साथ ही कस्बे सहित क्षेत्र के मौसम में ठंडक होने लगी है तथा पिछले तीन-चार दिनों से इसका प्रभाव बढ़ गया है। इसके चलते सुबह शाम लोग गर्म कपड़ों में लदे नजर आते है वही सोते समय लोगों ने रजाई और कम्बल का इस्तेमाल शुरू कर दिया है मौसम का मिजाज बदला तो लोगों के खान-पान का मिजाज भी बदलने लगा है अब लोग मूँगफली, गजक, रेवड़ी खरीदने लगे है वही गृहणियाँ गर्म प्रकृति के व्यंजन व सब्जियाँ बनाने लगी है शहर में जगह-जगह क्या दुकान और क्या ठेले सब स्थानों पर गजक, रेवड़ियाँ और पिंडखजूर की बिक्री ने तेजी पकड़ना शुरू कर दिया। इसी तरह रेडीमेड गारमेंटस की दुकानों पर भी दुकानदारों ने स्वेटर व जॉकिट सहित अन्य गर्म कपडे़ सजाना शुरू कर दिया हैं।
- Devendra
- 19/11/2017
- Comments Off on गजक, पिंडखजूर की बिक्री में इजाफा