नई दिल्ली। चित्तौड़ के सिसौदिया शासकों की महारानी के चरित्र पर केन्द्रित संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज़ की तारीख टल गयी है और इसकी नयी तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा।
फिल्म में रानी पद्मावती को अलाउद्दीन खिलजी के सामने घूमर नृत्य करते दिखाये जाने को लेकर देश भर में राजपूत समाज में विरोध की ज्वाला भड़क गयी है और उनके साथ ही कई अन्य परंपरावादी लोग इससे नाराज़ हैं।
फिल्म के निर्माता वायाकॉम 18 ने आज जारी एक बयान में इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि फिल्म की रिलीज़ की नयी तारीख का जल्द ऐलान किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि फिल्म को एक दिसंबर 2017 को रिलीज़ हाेना था लेकिन निर्माताओं ने इसे स्वेच्छा से टालने का निर्णय किया है।
- Devendra
- 19/11/2017
- Comments Off on ‘पद्मावती’ की रिलीज़ टली, नयी तारीख़ की घोषणा जल्द