जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में आज सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार राजसमंद में हीरा का बाड़िया निवासी चंदन सिंह (18) बाइक पर हाइवे नंबर 8 पर जा रहा था। सवेरे करीब साढ़े दस बजे भीम राजकीय कॉलेज के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुजरात नंबर के इस ट्रक को जब्त कर लिया ,जबकि ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनोंं को सौंप दिया।
- Devendra
- 19/11/2017
- Comments Off on भीम के पास दुर्घटना में बाइक सवार की मौत