जयपुर। राजस्थान से होकर हरियाणा से गुजरात की ओर से ले जाई जा रही करीब 60 लाख की शराब से भरा ट्रक जयपुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया है।
पुलिस के अनुसार जयपुर से होकर गुजरात की ओर शराब ले जाने की मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर हरमाड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर आज सुबह हरियाणा नंबर के ट्रक को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई तो इलेक्ट्रानिक के सामान के बीच में 1136 शराब की पेटियां मिली। शराब का बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपये बताया जा रहा है।
पूछताछ में चालक ने बताया कि ट्रक गुजरात ले जाया जा रहा है और उसके पास बिल्टी भी गुजरात की मिली है। वह यह नहीं बता पाया कि गुजरात में यह शराब किसको सप्लाई की जानी थी। पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया।
- Devendra
- 19/11/2017
- Comments Off on 60 लाख की शराब से भरा ट्रक पकड़ा