बिजयनगर। श्री प्राज्ञ जैन संस्कार शाला की वार्षिक परीक्षा श्री स्वाध्याय संघ गुलाबपुरा एवं श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल बिजयनगर के संयुक्त तत्वाधान में बड़े स्थानक में आयोजित की गई जिसमे 85 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में श्रीमती मधुबाला हिंगड़ (बांदनवाड़ा), श्रीमती सुनीता पीपाड़ा (भीलवाड़ा), श्रीमती पुष्पा देवी चपलोत (गुलाबपुरा) एवं प्रमिला बाबेल, अलका डोसी, संजू पाङलेचा, मधु संचेती एवं श्री प्राज्ञ महिला मंडल बिजयनगर एवं श्री प्राज्ञ बालिका मंडल बिजयनगर के सदस्याओ ने विशेष रुप से सेवाएं दी।
- Devendra
- 19/11/2017
- zero comment