हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि विवादित दृश्यों को हटाये बगैर सूबे में फिल्म पद्मावती रिलीज नहीं होगी।
नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने आए श्री मौर्य ने कहा कि पद्मावती में कई दृश्य आपत्तिजनक हैं,उनको लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। उन दृश्यों को फिल्म से हटाये बगैर उत्तर प्रदेश में यह फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुगल मानसिकता के लोग भारत के गौरवशाली इतिहास को बदलने का प्रयास कर रहे हैं,जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- Devendra
- 19/11/2017
- Comments Off on विवादित दृश्यों को हटाये बगैर उत्तर प्रदेश में रिलीज नहीं होगी पद्मावती: मौर्य