जयपुर। देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद में इंडिया गेट से गेट वे ऑफ इंडिया तक आयोजित साईकिल यात्रा आज उदयपुर जिले के रिषभदेव केशरिया पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिए आदित्य मेहता फाउन्डेशन एवं सीमा सुरक्षा बल की यह संयुक्त साइकिल यात्रा रिषभदेव केशरिया से कल अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी।
गौरतलब है कि शहीदों के सम्मान में आयोजित इस साइकिल यात्रा का प्रारम्भ दिल्ली में इंडिया गेट से किया गया तथा यह यात्रा 26 नवम्बर को मुबंई के गेट वे ऑफ इंडिया पहुंचेगी। 1326 किलोमीटर की इस यात्रा में कई बहादुर दिव्यांग साईकिल सवार भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भाग ले रहे है।
- Devendra
- 19/11/2017
- Comments Off on शहीदों की स्मृति में साइकिल यात्रा रिषभदेव पहुंची