सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं- माहेश्वरी

  • Devendra
  • 19/11/2017
  • Comments Off on सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं- माहेश्वरी

जयपुर। राजस्थान उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं बताते हुए कहा है कि इसके लिए गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर काम पूरा करने की जरुरत हैं।
श्रीमती माहेश्वरी आज राजसमन्द जिले की रेलमगरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खडबामनिया एवं काबरा ग्राम पंचायत में एक दर्जन से अधिक विकास कार्यों का उद्घाटन करने के पश्चात आयोजित समारोह में रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में भरपूर विकास कार्य करवा रही है। परिणाम जनता के सामने है कि गांव-गांव, ढाणी-ढाणी के अलावा छोटे-छोटे मजरों में विकास की गंगा बह रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है और अपनी कथनी एवं करनी में कोई अन्तर नहीं करते हुए प्रदेश में एक साथ गौरवपथ, पेयजल, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, विद्युत सहित जन सुविधार्थ अनेेक कार्यों को समय पर पूरा कर आमजन को समर्पित कर रही है।
उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि उनके गांव में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखे जिससे कार्य मजबूत हो और पैसे का सही सदुपयोग हो।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar