जयपुर। नई दिल्ली के प्रगति मैदान मे चल रहे चौदह दिवसीय 37वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में सोमवार को राजस्थान दिवस मनाया जाएगा।
राजस्थान पर्यटक सूचना केन्द्र नई दिल्ली की अतिरिक्त निदेशक डॉ गुंजीत कौर के अनुसार राजस्थान दिवस पर शाम छह बजे प्रगति मैदान के हंसध्वनि मुक्ताकाशी थिएटर पर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त एवं राष्ट्रपति के हाथों पदम अवार्ड से सम्मानित कलाकार गुलाबो कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत करेगी।
राजस्थान मंडप के निदेशक रवि अग्रवाल ने बताया कि मंडप में बड़ी संख्या में लोग प्रदेश के हस्तशिल्पियों के हुनर की सराहना करते हुए राजस्थानी रजाइया , मार्बल एवं लकड़ी से बने सजावटी सामान, लाख की चूड़ियां आदि के साथ ही ब्यावर की तिल एवं मूंगफली पट्टी,पापड़ मसाले आदि क्रय कर रहे है।
- Devendra
- 19/11/2017
- zero comment