बिजयनगर। लॉयन्स क्लब बिजयनगर रॉयल द्वारा रविवार को शांति भवन बिजयनगर में नि:शुल्क डायबिटीज एवं बी.पी. जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ जोन चेयरमेन लॉयन्स पिरेश जैन एवं लॉयन्स क्लब रॉयल के अध्यक्ष लॉयन देवेन्द्र रांका ने मेल्तिन जोन्स के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। क्लब सचिव अतुल चौधरी ने बताया कि शिविर में 165 मरीजों का बी.पी. व शुगर की जाँच की गई व मरीजों को केशव पोरवाल हॉस्पीटल के चिकित्सक एवं एम्स नई दिल्ली के पूर्व चिकित्सक डॉ. दिनेश शर्मा ने अपनी सेवाऐं एवं परामर्श प्रदान किया। इस दौरान क्लब पदाधिकारी देवेन्द्र रांका, अतुल चौधरी, गौतम बुरड़, ज्ञानचन्द कोठारी, शांतिकुमार चपलोत, अमित लोढ़ा, महावीर कचारा, सुरेन्द्र सिंघवी, दिलीप मेहता, प्रेमचन्द बोहरा, अनिल भंडारी, प्रेमचन्द पीपाड़ा, अशोक कर्नावट, विपिन मेहता, विनोद नाहर, अरविन्द लोढ़ा, निहालचन्द भटेवड़ा, नितिन चपलोत, अमित सांड, अशोक चौपड़ा, सौरभ नाहर, महावीर पामेचा सहित अन्य लॉयन्स सदस्यों पे अपनी सेवाऐं प्रदान की तथा जोन चेयरमेन पिरेश जैन ने उत्कृष्ट सेवा कार्यो के लिए अध्यक्ष देवेन्द्र रांका, सचिव अतुल चौधरी व डायरेक्टर शांतिकुमार चपलोत को सम्मानित किया गया।
- Devendra
- 19/11/2017
- Comments Off on लॉयन्स क्लब बिजयनगर रॉयल शिविर में 165 रोगी लाभान्वित