दांत सिर्फ खाना खाने के लिए नहीं, बल्कि यह आपकी पर्सनेलटी में भी अहम रोल निभाते है लेकिन दांतों में कोई समस्या होने पर आप उसे इग्नोर कर देते है। पानी में मौजूद कैमिकल्स,तंबाकू और कलर्ड फूड्स के कारण दातों का रं पीला पड़ने से लेकर कई और समस्याए हो सकती है। आज हम आपको दातों की समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ घरेलू अपाए बताएं। आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जिनकी मदद से दांतों का पीलापन दूर होगा।
सामग्रीः
बेकिंग सोडा- 1 टेबलस्पून
नमक- ½ टीस्पून
पानी- 2 ½ कप
डेंटल पीक
टूथब्रश
हाइड्रोजन पेरोक्साइड- 1 कप
एंटीसेप्टिक माउथवैश