गुलाबपुरा। श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया नामांकन भरने के साथ शुरू हो गई हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व मंत्री पद के लिए तीन-तीन नामांकन जमा हुए हैं। कोषाध्यक्ष पद के लिए 4 नामांकन जमा कराए गए है। चुनाव अधिकारी दीपचंद रांका के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए हस्तीमल चौधरी, रमेशचन्द डाेसी, ज्ञानचन्द चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए अनिल चौधरी, ज्ञानचन्द चाैधरी, मंत्री पद के लिए सुरेन्द्रसिंह डांगी व संपत नाहर तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए अजीत नाहर, गोपालसिंह मुणोत ने नामांकन पेश किए। इसके बाद आकर अध्यक्ष पद के लिए भीमसिंह संचेती, उपाध्यक्ष पद लिए रतनलाल चोरडिया, मंत्री पद के लिए हनुमानसिंह बरडिया, कोषाध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मीलाल धम्माणी, रतनलाल सुराणा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव में दो गुट होने से मुकाबला प्रतिष्ठापूर्ण होगा। चुनाव अधिकारी रांका ने बताया कि नामांकन पत्रो की जांच आज की जायेगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 नवम्बर होगी और जरूरी होने पर मतदान 26 नवम्बर को होगा।
- Devendra
- 20/11/2017
- Comments Off on श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की प्रबंध कार्यकारिणी की चुनावी हलचल शुरू