नई दिल्ली। कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्यसमिति ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपे जाने की अटकलों के बीच अध्यक्ष पद चुनाव के कार्यक्रम को सर्वसम्मति से आज अनुमोदित कर दिया।
चुनाव समिति के अध्यक्ष एम रामचंद्रन ने पार्टी मुख्यालया में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव 16 दिसंबर को होगा और वोटों की गिनती 19 दिसंबर को की जायेगी तथा उसी दिन चुनाव परिणाण घोषित किया जायेगा।
चुनाव के लिए अधिसूचना एक दिसंबर को जारी की जाएगी और चार दिसंबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। पांच दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम 11 दिसंबर तक वापस लिये जा सकेंगे और उसी दिन इस पद के उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी की जाएगी।