उदयपुर। राजस्थान में भष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज उदयपुर में जलग्रहण विभाग के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को दो लाख चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज ने बताया कि परिवादी ठेकेदार रतनसिंह चुंडावत ने बडगांव पंचायत समिति क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कराये गये करीब 80 लाख रुपये के विकास कार्यो के बकाया बिल पास करवाने की एवज में आरोपियों द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही हैं।
ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद आज परिवादी को दो लाख रुपये की राशि लेकर आरोपियों के पास भेजा। आरोपियों द्वारा राशि ग्रहण करते ही ब्यूरो टीम ने उन्हें गिरफ्तार किर लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं। आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जायेगा।
- Devendra
- 20/11/2017
- zero comment