अजमेर राजमार्ग पर मादेड़ा चौराहे पर
गुलाबपुरा। भीलवाड़ा अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मादेड़ा चौराहे पर सोमवार शाम को ट्रक से मोटरसार्इकिल सवार माँ-बेटे की मौत हो गई जबकि एक बेटा घायल हो गया उसे मामूली चोटे आई। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात सुचारू करवाया। ट्रक चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। थानाप्रभारी रविन्द्रप्रतापसिंह ने बताया कि निकटवर्ती शिखरानी (बिजयनगर) निवासी सीता देवी (50), पत्नि शिवलाल माली, दो पुत्र मुकेश (19) व दीपक (12) मोटरसाईकिल पर भीलवाड़ा से गांव लौट रहे थे। मोटरसाईकिल मुकेश चला रहा था, मादेड़ा चौराहे पर ट्रक चालक ने दुपहिया वाहन को चपेट में ले लिया इससे ट्रक से कुचल कर सीता व दीपक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि मुकेश उछल कर दूर जा गिरा इससे उसे मामूली चोटे आई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये। पुलिस ने माँ-बेटे के शव को गुलाबपुरा स्थित मोर्चरी में रखवाया हैं।
- Devendra
- 21/11/2017
- zero comment