कांग्रेसी पार्षदों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गुलाबपुरा (ललित धनोपिया) स्थानीय नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष ममता खारोल और कांग्रेस पार्षदों घनश्याम सिंह, रामस्वरूप चोधरी, शरीफ मोहमद, रेनुकंवर, प्रतिभा तिवाड़ी ने आज उपखण्ड अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर गुलाबपुरा नगरपालिका में ऑनलाईन टेंडरों में हुई अनियमितताओं की शिकायत करते हुए जांच की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि पालिका के ऑनलाइन टेंडरों में गड़बडियों से पालिका को आर्थिक नुकसान पहुँचाया गया है जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर कांग्रेसी पार्षदों सहित लोकेंद्रसिंह ठेकेदार, कांग्रेस प्रवक्ता रामदेव खारोल, पुखराज चौधरी, नगर यूथ अध्यक्ष अशोक कुड़ी आदि मौजूद रहे।
- Devendra
- 21/11/2017
- Comments Off on ऑनलाईन टेंडरों में हुई अनियमितताओं की जांच की मांग