बिजयनगर। स्थानीय केशव इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेले का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने चाट, पकौड़ी, कचोरी, शरबत, लस्सी, भेलपूरी, पानी पताशे की स्टॉल्स लगाई। विद्यालय में ड्रेगन, आकश झूला, ट्रम्पोलाइन आदि झूलों का विद्यार्थियों ने आनन्द लिया। विद्यालय निदेशक बी.आर. पुरोहित की ओर से विद्यार्थियों को मिठाई व आईसक्रीम बांटी गई। प्रधानाचार्य मिथिलेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सुन्दर नृत्य, गीत व नाटक की प्रस्तुति दी गई। सभी विद्यार्थियों ने मेले में खूब आनन्द लिया।
- Devendra
- 21/11/2017
- Comments Off on बाल मेले में विद्यार्थियों ने लिया आनन्द