बिजयनगर। स्थानीय श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के तत्वावधान में 31 वीं अर्न्तमहाविद्यालयी महिला/पुरूष बेडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया तथा महाविद्यालय की खेल स्मारिका का भी विमोचन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती चन्द्रकला पोखरना ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए खिलाडिय़ों के जीवन से सम्बंधित अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम में महाविद्यालय सचिव ज्ञानचन्द कोठारी ने खिलाडिय़ों के अनुशासन में रहने से सम्बंधित विचार रखें। इस अवसर पर कार्याध्यक्ष सुरेन्द्र पीपाड़ा, कोषाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, संदीप सांखला, संजीव भटेवड़ा, ज्ञानसिंह सिंघवी, अंकित तातेड़, महावीर कचारा उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. सुजीत जैन द्वारा तीन दिवसीय आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों की जानकारी दी व उन्हें शुभकामनों दी व आयोजन सचिव डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में उप्राचार्य प्रकाश कुमार मल्ल, डॉ. प्रणय चत्तुर्वेदी, डॉ. सौरभ व्यास व एस.आर.सिंह आदि उपस्थित थे।
- Devendra
- 21/11/2017
- Comments Off on श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में 31वीं बेडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ