बिजयनगर। बिजयनगर के डॉ. देवांश गोयल ने ऑल इंडिया एम्स प्री पीजी परीक्षा में 17वां स्थान प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित किया है। वर्तमान में गोयल एमएएमसी दिल्ली से एमबीबीएस कर रहे है। गोयल के पिता डॉ. अनिल गोयल बिजयनगर में चिकित्सक व माता आशा गोयल वीकेवी में प्राचार्य पद पर कार्यरत हैं।
- Devendra
- 21/11/2017
- Comments Off on देवांश का ऑल इंडिया एम्स में 17 वां स्थान