दिशारी एप को अन्य काॅलेजों में भी शुरु किया जायेगा-माहेश्वरी

  • Devendra
  • 21/11/2017
  • Comments Off on दिशारी एप को अन्य काॅलेजों में भी शुरु किया जायेगा-माहेश्वरी

जयपुर। राजस्थान की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा है कि विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद के लिए शुरु किये गये दिशारी एप को राज्य की अन्य चौबीस कालेजों में भी शुरु किया जायेगा।
श्रीमती माहेश्वरी आज यहां साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क में दिशारी एप और रुसा तथा नेक से संबंधित सूचनाओं को वेब मैप एप्लीकेशन की लॉन्चिंग कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी हर तरह की मदद मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि कॉलेज शिक्षा विभाग ने गत पांच सितंबर को इस एप का शुभारंभ किया गया था। इसमें सभी राजकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 56 दिनों तक प्रशिक्षित फैकल्टी द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। इस योजना में पहले दस महाविद्यालयों में इसे लागू किया गया हैं। उन्होंने कहा कि ऎसे नवाचार देश में केवल राजस्थान में ही हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि छात्रों के इसके प्रति उत्साह के मद्देनजर अब शीघ्र ही इसे राज्य की 24 अन्य कॉलेजों में शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी कॉलेजों में दिशारी योजना चालू करने में समय लगेगा, ऎसे में विभाग ने दिशारी एप लॉन्च किया ताकि प्रदेश का कोई भी छात्र अपने एंड्राइड मोबाइल के जरिए कहीं भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सके।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar