जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज बड़ी संख्या में बेटियों ने मेरा जयपुर, स्वच्छ जयपुर की मेंहदी रचाकर स्वच्छता की शपथ ली।
जयपुर नगर निगम और कुरजां फाउंडेशन द्वारा जयपुर स्थापना के अवसर पर जयपुर समारोह के तहत चौगान स्टेडियम में कुरजां मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आठ हजार से अधिक बेटियों ने हाथों में स्वच्छता के संदेश की मेहंदी लगाकर स्वच्छ जयपुर का संकल्प लिया और स्वच्छता का संदेश दिया।
बेटियों ने मेरा जयपुर. स्वच्छ जयपुर की मेहंदी लगाई। बेटियों ने महापौर डॉ़ अशोक लाहोटी, उपमहापौर मनोज भारद्वाज तथा अन्य अतिथियों को भी मेरा जयपुर. स्वच्छ जयपुर की मेहंदी लगाई।
इस अवसर पर श्री लाहोटी ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि यदि बेटियां ठान लें कि जयपुर को स्वच्छ बनाना है तो जयपुर को स्वच्छता में नंबर एक पर आ सकता हैं।
जोरा मनोहर
- Devendra
- 21/11/2017
- Comments Off on बेटियों ने मेरा जयपुर, स्वच्छ जयपुर की मेहंदी रचाई