बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में आज एक बस और पिकअप की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई जबकि बाईस अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नोखा, देसलसर, रोड़ा और पांचू के सांसी समाज के कुछ लोग अणसीसर गांव में रिश्तेदार के निधन पर शोक व्यक्त कर लौट रहे थे उनकी पिकअप अपराह्न करीब साढ़े चार बजे नोखा से करीब पांच किलोमीटर दूर सुजानगढ़ मार्ग पर सोमलसर गांव के पास सालासर जा रही लोक परिवहन की बस से टकरा गई। आमने सामने की टक्कर से पिकअप में सवार सुगनीदेवी, दानाराम, मंगतूराम, स्वीटी, सीताराम और मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को नोखा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों ने बताया कि नोखा में तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, एक को भर्ती कर लिया गया जबकि अठारह घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेज दिया गया, जहां सुशीला ने दम तोड़ दिया। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। नोखा में छह शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिये गये जबकि बीकानेर के पीबीएम में सुशीला के शव का कल पोस्टमार्टम किया जायेगा।
उधर हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा घटनास्थल पर पहुंच गये। जिला कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रुपये देने और घायलों का निशुल्क उपचार करने के निर्देश दिये।
- Devendra
- 21/11/2017
- Comments Off on बस-पिकअप की भिड़ंत में सात की मौत, बाईस घायल