बिजयनगर। स्थानीय श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के तत्वावधान में अर्न्तमहाविद्यालय महिला/पुरूष बेडमिंटन प्रतियोगिता में बुधवार को विभिन्न महिला एवं पुरूष क्वार्टर में निम्न टीमें ने सेमीफाईनल में जगह बनाई। पुरूष टीमों में आर.के. पाटनी कॉलेज किशनगढ़ ने कुचामन कॉलेज को हराया व एसपी कॉलेज अजमेर ने आरआईई अजमेर को हराया व एएसटीएएम गंगापुर कॉलेज ने एमएलवी भीलवाड़ा को हराया इसी तरह डीएवी अजमेर ने बीआरएम नागौर कॉलेज को हराकर सेमीफाईनल मैच में जगह बनाई। महिला प्रतियोगिता में डीएवी अजमेर ने एसपी कॉलेज बिजयनगर को हराया व पाटनी कॉलेज किशनगढ़ ने एसपीसीजी अजमेर को हराया व आरआईई अजमेर ने एसएनडी भीलवाड़ा को हराकर सेमीफाईनल में जगह बनाई। सेमीफाईनल पुरूष वर्ग में एसआरकेपी किशनगढ़ बनाम एसपीसी अजमेर, एएसटीएएम गंगापुर बनाम डीएवी अजमेर और महिला वर्ग में डीएवी अजमेर बनाम पाटनी किशनगढ़, सोफिया अजमेर बनाम आरआईई अजमेर। इस मैच में डीएवी अजमेर ने पाटनी किशनगढ़ कॉलेज को हराकर फाईनल में अपनी जगह बना ली जैसा कि आयोजन सचिव डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने बताया। प्रतियोगिता के दौरान प्राचार्य डॉ. सुजीत जैन, उप्राचार्य डॉ. प्रकाश कुमार मल्ल, डॉ. प्रणय चत्तुर्वेदी, डॉ. सौरभ व्यास व एसआरसिंह मौजूद रहे।
- Devendra
- 23/11/2017
- Comments Off on डीएवी अजमेर फाइनल में