बिजयनगर ।खारीतट सन्देश) परम पूज्या स्वाध्याय प्रेमी सरलमना महाश्रमणी गुरुमाता महासती पुष्पवती मसा, परम पूज्या मरुधरा शिरोमणि उपप्रवर्तिनी सद्गुरुवर्या महासती राजमती मसा, प्रखर वक्ता डॉ. साध्वी राजरश्मि मसा, निर्भीक वक्ता डॉ. साध्वी राजऋद्धि मसा, नवकार साधिका साध्वी राजलक्ष्मी मसा, विद्याभिलाषी साध्वी राजवृद्धि म सा आदि ठाणा6 बांदनवाडा का भव्य एवं ऐतिहासिक चातुर्मास सम्पन्न करके गाँव-ढाणी में महत्ती धर्मप्रभावना करते हुए श्री संघ बिजयनगर की विनती को मान देते हुए महावीर भवन में पधारे। बिजयनगर पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला ने बताया कि पूज्या महासती वृन्द का पावन प्रवास 27 नवम्बर तक रहने की संभावना है। पूज्याश्रीजी के सान्निध्य में रोजाना प्रात: 7:15 बजे से बडा मंगलिक 9:15 बजे से प्रवचन होंगे। समाज के दुलराज खाब्या ने बताया कि 24 नवम्बर को प्रात: 07:15 बजे महावीर भवन में महाप्रभावक विघ्ननिवारक उवसग्गहरं स्त्रोत का जाप एवं महामंगलिक होगी। जिसमें सभी गुरूवर्या पुष्प-राज ग्रुप के दर्शन वंदन का लाभ लेने हेतु जाप में अवश्य पधारें। धर्मबंधु जाप में काले वस्त्र एवं लेदर के पर्स बेल्ट इत्यादि लेकर न पधारे तथा महिलाओं का अशुद्धि में आना निषेध है।
- Devendra
- 23/11/2017
- Comments Off on उवसग्गहरं स्त्रोत का जाप एवं महामंगलिक 24 नवम्बर को