बिजयनगर। क्षेत्र के प्रतिष्ठित राधे-राधे पान पैलेस का काउंटर बिजयनगर में भी जामोला फैक्ट्री गली कार्नर पर शुरू हो गया है। राधे-राधे पान पैलेस के संजय वर्मा ने बताया कि काउंटर पर विभिन्न तरह के स्वादिष्ट वैरायटी के पान तथा स्पेशल पान की पैकिंग भी उपलब्ध हैं।
- Devendra
- 23/11/2017
- Comments Off on राधे-राधे पान अब बिजयनगर में भी