बिजयनगर। स्थानीय श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के तत्वावधान में 31वीं अर्न्तमहाविद्यालय महिला/पुरूष बेडमिंटन प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला व विशिष्ठ अतिथि रानाउमावि के प्रधानाचार्य सुनिल कुमार व्यास रहे। इस अवसर पर प्राज्ञ महाविद्यालय के सचिव ज्ञानचन्द कोठारी, कोषाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा और दिलीप मेहता, पुखराज तातेड़, सुशील पामेचा, प्रमोद जागेटिया, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के पर्यवेक्षक डॉ. आर.के. सामंत व डॉ. विनय शर्मा उपस्थित थे। महिला बेडमिंटन प्रतियोगिता में सोफिया गर्ल्स कॉलेज अजमेर की टीम विजेता व डीएवी अजमेर की टीम उपविजेता रही। इसी तरह पुरूष बेडमिंटन में डीएवी कॉलेज अजमेर की टीम विजेता व राजकीय पाटनी कॉलेज किशनगढ़ की टीम उपविजेता रही। चल ट्राफी सोफिया गर्ल्स कॉलेज अजमेर को प्रदान की गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुजीत जैन ने विजता टीमों को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्सावर्धन कर भविष्य में इसी प्रकार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। आयोजन सचिव डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। समापन कार्यक्रम में उपप्राचार्य डॉ. प्रकाश कुमार मल्ल, डॉ. प्रणय चत्तुर्वेदी, डॉ. सौरभ व्यास, एस.आर.सिंह, रूपाली शर्मा (महिला टीम मैनेजर), सौरभ जैन (पुरूष टीम मैनेजर), पंकज निगम, यतीशचन्द्र समरवार आदि उपस्थित थे।
- Devendra
- 23/11/2017
- Comments Off on 31वीं अर्न्तमहाविद्यालय महिला/पुरूष बेडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न