जयपुर। बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने राजस्थान बार कौंसिल के चुनाव के लिए बनी स्पेशल कमेटी को भंग कर एडवाेकेट जनरल नरपत मल लोढ़ा की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की नई कमेटी गठित कर दी है।
बार कौंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के सचिव श्रीमंतो सेन ने बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सचिव को लिखे पत्र में यह जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई 2015 को राजस्थान बार कौंसिल के चुनाव के लिए जो कमेटी गठित की थी, उसने इतने समय में कुछ नहीं किया।
इस पर बीसीआई ने एक प्रस्ताव पारित कर राजस्थान में बार कौंसिल के चुनाव जल्द कराने के लिए नई कमेटी गठित की है। कमेटी में अध्यक्ष लोढ़ा के साथ एडवोकेट जगमाल सिंह (जोधपुर) और दिनेश वशिष्ठ (जयपुर) सदस्य बनाए गए हैं।
- Devendra
- 23/11/2017
- zero comment