उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में पांचवां फिल्म फेस्टिवल 25 नवम्बर से आयोजित किया जायेगा।
उदयपुर फिल्म सोसायटी की ओर से आयोजित फेस्टिवल की संयोजिका मेघा चौधरी ने बताया कि इस वर्ष के आयोजन का मुख्य विषय “असहमतियों का उत्सव” रखा गया है।
तीन दिवसीय फेस्टिवल में पांच फीचर फिल्में, चार दस्तावेजी फिल्में, दो शॉर्ट फिल्में, दो विशेष व्याख्यान, एक विशिष्ट प्रस्तुति किस्सागोई और दो पैनल डिस्कशन होंगे। उद्घाटन समारोह के मुख्य वक्ता राहुल रॉय होंगे जबकि विशेष अतिथि जन संस्कृति मंच के महासचिव मनोज सिंह होंगे।
- Devendra
- 23/11/2017
- Comments Off on उदयपुर में तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल 25 नवम्बर से