कश्मीर की आजादी के लिए लड़ता रहूंगा : सईद

  • Devendra
  • 24/11/2017
  • Comments Off on कश्मीर की आजादी के लिए लड़ता रहूंगा : सईद

लाहौर। मुंबई आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड और आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) का सरगना हाफिज सईद ने कल आधी रात को हिरासत की मियाद खत्म होने के बाद आजाद होते ही कहा कि वह कश्मीर की लड़ाई के लिए पूरे पाकिस्तान से लोगों को इकट्ठा करेगा और कश्मीरियों को आजादी दिलाने में मदद करेगा। आतंकवादी गतिविधियों में भूमिका निभाने को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जेयूडी के सरगना सईद पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है।

सईद इस साल जनवरी से ही हिरासत में था, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने अब किसी दूसरे केस में उसे फिर से हिरासत में नहीं लेने का फैसला किया। रिहा होने के बाद सईद ने अपने घर के बाहर जुटे समर्थकों से कहा, “मुझे 10 महीने तक नरजबंद रखा गया ताकि मुझे कश्मीर पर बोलने से रोका जा सके। मैं कश्मीरियों के हक की लड़ाई लड़ता हूं। मैं कश्मीर के लिए पूरे देश से लोगों को जुटाऊंगा और हम कश्मीरियों को उनकी आजादी की मंजिल पाने में मदद करेंगे।”

पंजाब प्रांत के न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने सईद की 30 दिन की नजरबंदी पूरी होने पर उसकी रिहाई का आदेश सर्वसम्मति से दिया था। सईद की 30 दिन की नजरबंदी की अवधि गुरुवार आधी रात को पूरी हो गई थी। सईद ने खुद की रिहाई के आदेश को खुद की बेगुनाही का सबूत बताया।

सईद ने कहा कि भारत के कहने पर अमेरिका ने पाकिस्तान पर मुझे हिरासत में लेने का दबाव डाला। उसने कहा, “पाकिस्तानी सरकार पर अमेरिका के दबाव के कारण मुझे हिरासत में लिया गया। अमेरिका ने ऐसा भारत के कहने पर किया।”

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar