जयपुर | स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया इंश्योरेंस कंपनी निजी इंश्योरेंस कंपनियों के कारोबार में 28 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ पॉलिशी काराेबार में 46 प्रतिशत की वृद्धि की है।
कंपनी के प्रबंधक निदेशक अरिजीत वासु ने मीडिया को बताया कि निजी क्षेत्र में 23 कंपनियां इंश्योरेंस का कारोबार कर रही है जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की कारोबार में 28 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उन्होंने बताया कि कंपनी के मकान ऋण रक्षा पॉलिशी को काफी पसन्द किया जा रहा है तथा इसके कुल कारोबार में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। श्री वासु ने बताया कि मकान का ऋण चुकाने के प्रति निश्चितता के लिए यह पॉलिसी काफी लाभदायक है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी की सामाजिक सुरक्षा पॉलिसी लेने वालों की संख्या में 30 प्रतिशत वृद्धि हुई है जिनमें 40 प्रतिशत ग्रामीण है।
श्री वासु ने बताया कि पॉलिसी की प्रीमियम दर में आगामी दिसम्बर से 10 से 30 प्रतिशत तक की कमी की जा सकती है।
महावीर कैंसर अस्पताल को दिए गये सहयोग की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि रतक्त कैंसर रोगियों के लिए उनकी कंपनी अस्पताल को सहयोग दे रही है।
- Devendra
- 24/11/2017
- Comments Off on एसबीआई इंश्योरेंस प्रीमियम में कमी की संभावना