आज से मिलेगा Nokia का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, दो दिन चलेगी बैटरी

  • 01glld3citdecc4m6kba
  • 24/11/2017
  • Comments Off on आज से मिलेगा Nokia का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, दो दिन चलेगी बैटरी

नई दिल्ली : नोकिया का नया बजट स्मार्टफोन 24 नवंबर यानी आज से इंडियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यह नोकिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. आपको बता दें कि अब एचएमडी ग्लोबल (HMD Globel) के स्वामित्व वाली नोकिया ने नोकिया 2 (Nokia 2) को अक्टूबर के अंत में बाजार में लॉन्च किया था. इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी. हालांकि उस समय इसकी कीमतों को लेकर किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया गया था. 4100 mAh की बैट्री वाले इस फोन के बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 2 दिन तक चलेगी.

कंपनी की तरफ से गुरुवार को बताया गया कि भारत में नोकिया 2 (Nokia 2) की बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी. नोकिया 2 (Nokia 2) की भारत में कीमत 6,999 रुपए है. लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 7,500 रुपए होने का आइडिया था. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए फोन की बिक्री 24 नवंबर से शुरू होगी. फोन का पीटर/ब्लैक, पीटर/व्हाइट और कॉपर/ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar