बिजयनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ की प्रतियोगिता के चौथे दिवस के कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती चन्द्रकला पोखरना, विशिष्ठ अतिथि धर्मीचन्द चौपड़ा, उत्तमचन्द बंट, ओमप्रकाश सनाढ्य ने ध्वजारोहण कर किया। श्रीमती पोखरना ने अपने उदबोधन में कहा कि स्काउट गाइड अपने आस-पास के पर्यावरण को साफ व स्वच्छ रखे जिससे उनके हानिकारक परिणामों से बचा जा सकें। विशिष्ठ अतिथि धर्मीचन्द्र चौपड़ा ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु स्काउट गाइड को प्रेरित किया। आज की प्रतियोगिता में आपदा प्रबंधन में ट्रेन दुर्घटना में और भूकम्प पीडि़तों की सहायता करने का प्रदर्शन किया। शिक्षा के महत्व और नशा सेवन के दुष्परिणाम का नाटक के माध्यम से प्रदर्शन किया। बाल विवाह के दुष्परिणाम से भी स्काउट गाइड ने अवगत कराया। पोस्टर प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। आज की प्रतियोगिता में निबंध पर्यावरण संरक्षण में रानाउमावि प्रथम, फैथ एकेडमी मावि और राबाउमावि बिजयनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल प्रथम और राउमावि बरल द्वितीय स्थान पर रही। झांकी प्रदर्शन में श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल प्रथम और फैथ एकेडमी मावि द्वितीय स्थान पर रही। नाटक प्रदर्शन में राउमावि बाड़ी प्रथम और श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अशोक अमरवाल, मंजू भाटी, विजया शर्मा, प्रणव शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई स्थानीय संघ सचिव सुखदेव आरटिया ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
- Devendra
- 24/11/2017
- Comments Off on स्काउट गाइड प्रतियोगिता के चौथे दिन हुई विविध प्रतियोगिताएं