भिनाय। (पंकज दवे) वन्डर सीमेन्ट लिमिटेड के तत्वाधान में आगामी दो दिसम्बर से आयेाजित होने वाली सात-7 क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ हेतु आज शुक्रवार को लक्की डिप ड्रा से प्रत्येक तहसील स्तर पर 16 टीमों का चयन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारम्भ दो दिसम्बर से भिनाय में कस्बे के खेल मैदान में किया जायेगा। वन्डर सीमेन्ट लिमिटेड के भगवती प्रसाद पालीवाल ने बताया की सरवाड़ व भिनाय तहसील की प्रतियोगिता का आयेाजन भिनाय के बगड़ावत खेल मैदान में किया जायेगा।प्रतियेगिता के लिये सरवाड़ तहसील से 20 आवेदन तथा भिनाय तहसील से 32 आवेदन प्राप्त हुए जिनका शुक्रवार को कस्बे के पंचायत समिति चौराहे पर थानाप्रभारी सिदार्थ प्रजापत व भाजपा नेता सुभाष वर्मा के मुख्य आतिथ्य में लक्की डिप से ड्रा से 16 टीमों का चयन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य आर्कषण हियांलियां की महिला क्रिकेट टीम होगी जिसे सात रन बोनस स्वरूप दिये जायेगें। वन्डर सीमेन्ट के पालीवाल ने बताया कि तहसील स्तर के मैच से फाईनल तक टुर्नामेंट में विजेता टीमों को 40 लाख के पारितोषिक दिये जायेगें।
- Devendra
- 24/11/2017
- Comments Off on वंडर सीमेंट क्रिकेट प्रतियोगिता सात-7 का शुभारम्भ