जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अशोक परनामी के खिलाफ अदालत आदेश के बाद भी लोगों को उकसाकर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण करने की सलाह देने के मामले को लेकर जवाहर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पंकज शर्मा (काकू) ने श्री परनामी के खिलाफ यह रिपोर्ट दर्ज कराई। श्री शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि श्री परनामी गत अठारह नवंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान लोगों द्वारा पार्किग की परेशानी बताने पर कहा था कि उच्च न्यायालय की रोक के कारण हम तो कुछ नहीं कर सकते, लेकिन आप लाेग तो काम में ले लो, हम आंखे बन्द रखेंगे।
उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश के बावजूद ऐसा कहना दंड सहिंता के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, जिसके लिए प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले में कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। इस अवसर पर जवाहर नगर थाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री परनामी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
- Devendra
- 24/11/2017
- Comments Off on परनामी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोेर्ट