अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह स्थित महफिल खाने में आज से “सूफी रंग फेस्टिवल” का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम की आयोजन समिति चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष सलमान चिश्ती ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह की शुरुआत कुरान शरीफ की तिलावत से हुई जिसमें दरगाह नाजिम आईबी पीरजादा, अंजुमन मोइनिया के सदर सैयद मोईन हुसैन चिश्ती, सचिव वाहिद हुसैन चिश्ती, अंजुमन यादगार के सचिव सैयद डॉ. माजिद चिश्ती आदि ने हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में तीस से अधिक कलाकार भाग ले रहे है। सप्ताह भर तक इन कलाकारों की अरबी, फारसी और उर्दू की कलाकृतियां सूफी प्रेमियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। यह कलाकार देश के कई राज्यों के साथ तुर्की, ईरान, चीन एवं इंग्लैण्ड से है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान दर्शक सुबह दस से रात दस बजे तक चित्रकारों की प्रस्तुति को देख सकेंगे। कार्यक्रम का समापन एक दिसंबर को होगा।
- Devendra
- 24/11/2017
- Comments Off on सूफी रंग फेस्टिवल का शुभारंभ