आवारा पशु के सींग मारने से एक विदेशी पर्यटक घायल

  • Devendra
  • 24/11/2017
  • Comments Off on आवारा पशु के सींग मारने से एक विदेशी पर्यटक घायल

जैसलमेर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सांड के हमले में एक पर्यटक की मौत के बाद सीमांत जैसलमेर में भी आवारा पशु के सींग मारने से एक विदेशी पर्यटक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर के विख्यात पर्यटनस्थल पटवा हवेली के पास गुरुवार शाम को एक फ्रेंच पर्यटक ग्रुप के 79 वर्षीय सैलानी जीन रिबातडीयर को सड़क पर घूम रही गाय ने सींग मार दिया, जिससे उसके कूल्हे की हड्डी टूट गई। पर्यटक को तत्काल एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया जहां आज अपोलो अस्पताल में उनका आॅपरेशन किया गया।
इस घटना के बाद जैसलमेर नगरपरिषद ने तीन दिन के भीतर शहर को आवारा पशुओं से मुक्त कराने का निर्णय किया है। इसके लिए पालतू पशु के सड़क पर घूमते पकड़े जाने पर उसके मालिक पर इक्कीस हजार रुपये जुर्माना तय किया गया है। इससे पहले गत 22 नवंबर को भी सिलीगुड़ी से यहां आए एक पर्यटक को सांड ने सींग मार दिया जिससे वह घायल हो गया था।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar