बिजयनगर। स्व. श्री बिरदीचन्द लोढ़ा की पुण्य स्मृति में लियो एवं लायंस क्लब बिजयनगर तथा अंकुर ईएनटी हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में नाक-कान-गला का नि:शुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन राजकीय चिकित्सालय में लायंस धर्मशाला में किया गया। शिविर में डॉ. गौरव व्यास ने अपनी सेवाऐं दी। शिविर संयोजक अशोक टेलर ने बताया कि शिविर में 150 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर दवाईयां वितरित की गई। क्लब अध्यक्ष अरूण सोनी ने डॉ. गौरव व्यास का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया। क्लब सचिव कपिल पंचोली ने बताया कि शिविर में जो भी रोगी ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये गये है उनका नि:शुल्क ऑपरेशन भामाशाह योजना के तहत किया जायेगा। इस अवसर पर लॉयंस अध्यक्ष भागचन्द चौधरी, धीरज मालवीया, राजेन्द्र धनोपिया, मनोहर कोगटा, विमल बंट, अंकित लोढ़ा, सुशील जैन, गौरव मिश्रा, विजय अरोड़ा, अजय पीपाड़ा, रवि राजपुराेहित, अभिषेक सोनी, मोहित सांड, कमलेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, हेप्पी, सुनिल शर्मा आदि मौजूद थे।
- Devendra
- 25/11/2017
- Comments Off on शिविर में 150 रोगी लाभांवित