बिजयनगर। आचार्य विजयराज जी म.सा. के आज्ञानुवर्ति मधुर व्याख्यानी शासन प्रभावक पारस मुनि जी म.सा., अभिनन्दन मुनि जी म.सा. आदि ठाणा 2 का शनिवार को निकटवर्ती गुलाबपुरा कस्बे से बिजयनगर में मंगल प्रवेश हुुआ। खारीनदी तट पर जैन स्थानकवासी संघ के मंत्री ज्ञानसिंह सांखला, कोषाध्यक्ष भागचन्द बाबेल, भाजपा मंडल महामंत्री अमित लोढ़ा, ताराचन्द बोहरा, विनय कर्नावट, पूनमचन्द अब्बाणी, मनोहरलाल बोहरा, गुमानचन्द लोढ़ा, प्रकाशचन्द बडौला सहित जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं ने जयघोष के साथ बडे़ स्थानक में मंगल प्रवेश कराया। खारनदी तट पर कस्बे में पूर्व से विराजित महासती वसुमति जी म.सा. आदि ठाणा 4 ने मुनि श्री की अगवानी की। श्रमणश्रेष्ठ पारस मुनि जी म.सा. व महासतीवर्याओं के रविवार को प्रात: 9 बजे से बडे़ स्थानक में नियमित प्रवचन होंगे।
- Devendra
- 25/11/2017
- Comments Off on पारसमुनिजी, अभिनन्दन मुनि जी म.सा. का मंगल प्रवेश