उदयपुर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता दूलीचंद मीणा ने कहा है कि अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूंजीपति पक्ष की नीतियों को लागू कर अमीर को और अमीर तथा गरीब को और गरीब बना दिया है।
श्री मीणा ने आज यहां माकपा के तेरहवें जिला सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार देश में चलने वाले हर आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है और वैश्वीकरण एवं निजीकरण की नीतियों को तेजी से लागू करने से देश की आम जनता के जीवन को संकट में डाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले साढे तीन साल में हर वर्ग आंदोलन कर रहा है और तेजी से असंतोष उभर रहा है, लेकिन मोदी सरकार इन मांगों को हल नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देश की एकता अखण्डता को मजबूत करने के लिए देश में माकपा एवं वामपंथी ताकतों को मजबूत करने की जरुरत हैं।
सम्मेलन में माकपा जिला सचिव मोहनलाल खोखावत ने पार्टी की उदयपुर में पिछले तीन वर्ष की गतिविधियों, आंदोलनों, उपलब्धियों एवं कमजोरियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।