जयपुर। रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने कहा है कि पिछले कुछ समय में हुई रेल दुर्घटनाओं से रेलवे की छवि पर विपरीत असर पड़ा है इसलिए रेलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
श्री गोहेन आज यहां उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में रेलवे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रेलों की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए निरन्तर निरीक्षण करें और समय समय पर समीक्षा भी करें।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में रेलों के विकास के लिए पर्याप्त बजट मिला है और ट्रेक अनुरक्षण कार्यों के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं ताकि रेल सेवाओं का संरक्षित और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने रेल भूमि तथा परिसर में होने वाले अतिक्रमणों के सम्बन्ध में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय किए जाने की बात भी कही।
बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक टी पी सिंह ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से रेलवे के विस्तार कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।
- Devendra
- 25/11/2017
- Comments Off on दुर्घटनाओं से रेलवे की प्रभावित हुई छवि-गोहेन