जयपुर। चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस (सीए) को जमाने के साथ चलने के लिए आधुनिक तकनीक और चुनौतियों के बीच सामंजस्य की जरूरत हैं।
भारतीय सीए संस्थान नई दिल्ली की सीपीई कमेटी की ओर से जयपुर में आयोजित चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन पर आज सीए पी रमेश ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि नई तकनीक की पहुंच आम आदमी तक हो गई है, हमें भी नए तरीकों से चुनौतियों के समाधान खोजने होंगे नहीं तो आम आदमी से भी पिछड़ जाएंगे।
इस अवसर पर एडवोकेट वी लक्ष्मीकुमारन ने वस्तु सेवा कर (जीएसटी) की बारीक पेचिदगियों पर विभिन्न तरीकों से सोचने के सम्बन्ध में सीए को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रोफेशन का भविष्य उसकी नई-नई तकनीकों को अपनाने पर निर्भर करता है। इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
सेमिनार के मुख्य समन्वयक और आईसीएआई की सेंट्रल कमेटी के सदस्य प्रकाश शर्मा और कोषाध्यक्ष गौतम शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
- Devendra
- 25/11/2017
- Comments Off on सीए को आधुनिक तकनीक एवं चुनौतियों के बीच तालमेल रखना जरूरी