अजमेर। राजस्थान में 800 नोटेरी पब्लिक के लिए 27 नवंबर से साक्षात्कार शुरू होगें।
सूत्रों के अनुसार इनमे से अजमेर जिले के लिए केवल पांच की नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए 500 से ज्यादा आवेदन विभाग को प्राप्त हुए है। अंग्रेज़ी वर्णमाला क्रम के अनुसार सबसे पहले अजमेर के आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। साक्षात्कार कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश की कुल आठ सौ नोटेरी पब्लिक की सीटों के लिए 7588 आवेदन प्राप्त हुए है।
- Devendra
- 25/11/2017
- Comments Off on अजमेर में नोटेरी पब्लिक के लिए सोमवार से साक्षात्कार