अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की महाना छठी कल शान-औ-शौकत से मनाई जाएगी। ईद मिलादुन्नबी के पहले पड़ने वाली इस छठी में शिरकत करने के लिए अकीदतमंदों का अजमेर पहुंचना शुरू हो गया है और दरगाह सहित आसपास के क्षेत्रों में जायरीनों का दबाव बढ़ चला है।
- Devendra
- 25/11/2017
- Comments Off on अजमेर दरगाह में महाना छठी कल