पाकिस्तान में टेलीविजन चैनलों के प्रसारण पर रोक

  • Devendra
  • 25/11/2017
  • Comments Off on पाकिस्तान में टेलीविजन चैनलों के प्रसारण पर रोक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अधिकारियों ने राजधानी इस्लामाबाद में कट्टरपंथी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अभियान के दौरान निजी टेलीविजन चैनलों को आज बंद करने का आदेश दिया है।

मीडियो रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के इलेक्ट्राॅनिक मीडिया नियमन प्राधिकरण ने सुरक्षा बलों के अभियान का के सीधा प्रसारण को मीडिया नियमन का उल्लंघन करार देते हुए निजी समाचार चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दी है। सरकारी चैनल पाकिस्तान टेलीविजन का प्रसारण जारी है लेकिन उस पर राजनीतिक परिचर्चा का टॉक शो प्रसारित किया जा रहा है।

पाकिस्तानी पुलिस ने पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से इस्लामाबाद का मुख्य मार्ग अवरुद्ध करने वाले कट्टरपंथी प्रदर्शनकारियों को जब हटाने का प्रयास किया तो वे उन पर पथराव करने लगे। उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारें की। इस अभियान के दौरान अब तक एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। टेलीविजन चैनल इस कार्रवाई का सीधा प्रसारण कर रहे थे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar