शीतला माता गली में हुआ कार्यालय का उदघाटन
बिजयनगर। स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा बिजयनगर द्वारा रविवार प्रात: 10:15 बजे शीतला माता मार्केट में सर्व हिन्दु समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यालय का उदघाटन गुलाबपुरा नगरपालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर व बिजयनगर पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, समाजसेवी शिवप्रसााद नागौरी एवं श्रीमती चन्द्रकला पोखरना के सानिध्य में किया गया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष राजेश सोनी, सचिव जितेन्द्र पीपाड़ा, कोषाध्यक्ष विनोद नाहर, संयोजक रतनलाल नाहर, सह संयोजक मनोज टेलर, रमेशचंद्र शर्मा, दिलीप मेहता, महावीर जांगिड, गोतम बुरड़, राकेश गर्ग, सुशील भण्डारी, ओमप्रकाश नागौरी, विनोद पारलेचा, पंकज पीपाड़ा, योगेश शर्मा, सिधार्थ बोरदिया, प्रहलाद रायसिंघानी, विकास नाहर, जिनेश सुराणा, ज्ञानचन्द नाहर, हरीश रायसिंघानी, विनोद त्रिपाठी, राजेन्द्र पामेचा, प्रेमराज बोहरा आदि सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शाखा सचिव जितेन्द्र पीपाड़ा ने बताया कि नि:शुल्क सर्व हिन्दू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए जोड़ों का पंजीयन 15 जनवरी 2018 तक किया जायेगा व विवाह सम्मेलन 11 फरवरी 2018 को बिजयनगर में आयोजित होगा।