संचेती अध्यक्ष और धम्माणी कोषाध्यक्ष निर्वाचित

  • Devendra
  • 26/11/2017
  • Comments Off on संचेती अध्यक्ष और धम्माणी कोषाध्यक्ष निर्वाचित

फोटो:- योगेश सुरभि

श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ गुलाबपुरा के चुनाव सम्पन्न

गुलाबपुरा। (ललित धनोपिया) श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के चुनाव रविवार को चुनाव अधिकारी दीपचंद रांका के सानिध्य में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी रांका ने बताया  क 334 में से 277 मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का उपयोग किया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए भीमसिंह संचेती को 150 मत मिले वही उनके प्रतिद्वंदी रमेशचन्द डोसी को 123 मत प्राप्त हुए और 4 मत खारिज हुए, उपाध्यक्ष पद के लिए रतनलाल चोरडिया को 205 मत प्राप्त हुए उनके प्रतिद्वंदी अनिल चौधरी को 70 मत प्राप्त हुए और 2 मत खारिज हुए, मंत्री पद के लिए हनुमानसिंह बरडिया को 178 मत प्राप्त हुए वही उनके प्रतिद्वंदी सुरेन्द्र डांगी को 97 मत प्राप्त हुए और 2 मत खारिज हुए, कोषाध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मीलाल धम्माणी को 173 मत मिल और उनके प्रतिद्वंदी गोपालसिंह मुणोत को 100 मत प्राप्त हुए और 4 मत खारिज हुए। इस दौरान विजयी प्रत्याशियों का जुलूस निकाला गया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar