जयपुर। भीलवाड़ा जिले के सुवाणा कस्बे के निकट आज सुबह एक गौशाला की चार गायों व पांच बछड़ों की दूषित पदार्थ खाने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुवाणा की मातेश्वरी गौशाला की गायों ने सुबह पास की दाल मिल की ओर से फेंकी गई दाल चूरी खा ली थी। थोड़ी देर बाद एक एक कर गायों की मौत हो गई। इसका पता लगते ही स्थानीय लोगों में रोष फैल गया और रास्ता रोककर अपना आक्रोश प्रकट किया। सुवाणा के ही प्रकाश चपलोत ने दाल मिल के मालिक भीलवाड़ा निवासी प्रताप सिंधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चपलोत का आरोप है कि दाल मिल की ओर से फेंकी गई दाल चूरी के साथ सेल्फॉस की गोलियां भी थी जिससे गायों की मौत हुई है। सुवाणा थानाधिकारी यशदीप भल्ला का कहना है कि गायों के पोस्टमार्टम के बाद सही जानकारी मिल सकेगी।
- Devendra
- 26/11/2017
- Comments Off on भीलवाड़ा में दाल की चूरी खाने से चार गाय व पांच बछड़ों की मौत