सूफी संत ख्वाजा साहब की महाना छठी मनाई

  • Devendra
  • 26/11/2017
  • Comments Off on सूफी संत ख्वाजा साहब की महाना छठी मनाई

अजमेर। बारावफात जश्न-ए-मिलादुन्नबी से पूर्व पड़ने वाली छठी आज सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शान ओ शौकत से मनाई गई।
ख्वाजा साहब की महाना छठी की दुआ में शामिल होने के लिए देशभर से हजारों जायरीन अजमेर पहुंचे। दरगाह शरीफ में प्रातः आठ बजे छठी की दुआ पढ़ी गई और छठी की फातेहा का कार्यक्रम दरगाह के आहता-ए-नूर में कुरान की तिलावत के साथ शुरू हुआ। हजारों जायरीनों की मौजूदगी में ख्वाजा साहब की शान में नात व मनकबद पेश की गई। उनकी जीवनी पर बयान होने के बाद वंशावली पढ़ी गई तथा ख्वाजा साहब की शिक्षाओं को अपने जीवन में अमल किए जाने पर जोर दिया गया। इसके बाद पूरे देश दुनिया में खुशहाली व भाईचारे की दुआ की गई। गौरतलब है कि यह महीना हजरत मोहम्मद साहब के पैदाइश का महीना है। दिसंबर की दो तारीख को बारावफात जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाई जाएगी और जुलूस निकाला जाएगा।
खादिम शेखजादा जुल्फिकार का कहना है कि सर्दी के चलते इस बार जायरीन कम आए हैं। साथ ही चांद की घोषणा में हुई गफलत के चलते कई जायरीन छठी से एक दिन पहले ही आकर वापस अपने घरों को लौट गए। छठी के मौके पर अंजुमनों की ओर से तबर्रुक भेंट किया गया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar