दिल्ली के व्यापार मेले में जयपुरी रजाइयों की धूम

  • Devendra
  • 26/11/2017
  • Comments Off on दिल्ली के व्यापार मेले में जयपुरी रजाइयों की धूम

जयपुर। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 37 वें अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के राजस्थान मंडप में जयपुरी रजाइयां आगन्तुकों को आकर्षित कर रही है।
राजस्थान मंडप में जयपुरी रजाइयों के स्टॉल संचालक अब्दुल ताहिर ने बताया कि सर्दी आने से पहले ही जयपुर के जुलाहे रजाई बनाने में जुट जाते हैं। रजाई बनाने में उनकी विशेष दक्षता ही इसे विशिष्ट बनाती है। सर्दियों में यह रजाई जयपुर में घर-घर में उपयोग में आती है।
जयपुरी रजाई वजन में हल्की होने के बावजूद बहुत ही गर्म और आरामदायक होती है। राजस्थान की शुद्ध कपास से पारंपरिक सांगानेरी हैंड ब्लॉक प्रिंट में विश्व प्रसिद्ध जयपुरी डबल बेड की रजाइयां बनाई जा रही हैं। जयपुरी रजाई अपने कम वजन, कोमलता और गर्माहट के लिये विशेष रूप से जानी जाती हैं।
इसके अलावा फाइबर और बनारसी जरी बॉर्डर पर सुंदर पुष्प डिजाइन और गहरे रंगों की रजाइयां भी बनाई जाती हैं। मंडप में जयपुरी सिल्क के बहुत ही गुणवत्ता के कॅवर भी उपलब्ध है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं।
जयपुरी रजाई बनाने की इस विशेष कला के लिये जयपुर के कई बुनकरों को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar