अजमेर। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने देश का भविष्य युवाओं के हाथ में बताते हुए कहा है कि युवा देश को विश्व में अलग पहचान दिला सकते है।
श्री लांबा आज यहां मेयो कॉलेज में दो दिवसीय 134वें वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी की सुरक्षा और देश के प्रति सम्मान प्रत्येक भारतीय के मन में होना जरुरी है।
श्री लांबा मेयो कॉलेज के विद्यार्थी रहे है। उन्होंने अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा कि वे बच्चे भाग्यशाली है जिन्हें अजमेर के मेयो कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिल रहा है। यहां से अध्ययन कर निकले विद्यार्थी आज देश-विदेश में बड़े पदों पर जिम्मेदारी संभालकर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे है।
इस मौके पर श्री लांबा ने कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ एवं शिक्षण क्षेत्र में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
कॉलेज निदेशक एवं प्राचार्य लेफ्टिनेंट जनरल एस एच कुलकर्णी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन यूनाइटेड नेशन्स द्वारा निर्धारित किए गए 17 अंतर्राष्ट्रीय सतत विकास लक्ष्य (सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल) की थीम पर आयोजित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सतत् विकास लक्ष्यों के विषय पर विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं युवाओं को जागरूक करना है।
- Devendra
- 26/11/2017
- zero comment